प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जूना अखाड़ा ने किया महामृत्युंजय यज्ञ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा में महामृत्युंजय यज्ञ किया गया। यज्ञ में सैकड़ों साधु-संतों ने प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना करते हुए आहुतियां दीं। इसके साथ ही विश्वकर्मा जयन्ती पर देवशिल्पी विश्वकर्मा महाराज की भी विशेष पूजा अर्चना की गयी।
जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े की सिद्वपीठ, हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां मायादेवी मन्दिर प्रांगण में महामृत्युंजय यज्ञ के अतिरिक्त पौराणिक तीर्थ भावनाथ मन्दिर जूनागढ़ गुजरात, आनंदेश्वर शिव मन्दिर कानपुर, मौजगिरि मन्दिर प्रयागराज, मनकामेश्वर मठ लखनऊ, दातार अखाड़ा नीलगंगा उज्जैन, त्रयम्बकेश्वर महादेव नासिक, वनखण्डी महादेव बरेली, खेड़ामढ़ी, पीलीभीत, बागनाथ महादेव मन्दिर बागेश्वर, श्रीदुखहरण हनुमान मन्दिर, श्रीमहंत प्रेमगिरि धाम श्यामपुर, श्रीकाली मन्दिर पटियाला सहित अखाड़ा के समस्त शाखाओं में प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु के लिए विशेष पूजा अर्चना और अनुष्ठान किए गए।
उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ संयोग है कि आज ही विश्व के सृजनकर्त्ता देवशिल्पी विश्वकर्मा के अवतरण दिवस और मोदी का जन्मोत्सव साथ-साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी,देवशिल्पी विश्वकर्मा जी की भांति भारत के नव निर्माण में जुटे हुए हैं। सनातन धर्म की रक्षा हिन्दुत्व की स्थापना तथा भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने का जो भागीरथ प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए सभी साधु-संत व समस्त अखाड़े व करोड़ों देशवासी उनके साथ हैं।
इस अवसर पर अखाड़े के साधु संतों के नेतृत्व में अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। आयोजनों में अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि,श्रीमहंत मनोज गिरि,थानापति महंत धीरेन्द्रपुरी,थानापति कोठारी महाकाल गिरि, थानापति राजेन्द्र गिरि, श्रीमहंत सुरेशानंद, महंत रतन गिरि, महंत महेन्द्र भारती, महंत कुम्भ भारती,महंत भीष्म गिरि,महंत विक्रम गिरि सहित सैकड़ों साधु संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
