न्यू सेंट थॉमस अकादमी का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
रोशनाबाद स्थित न्यू सेंट थॉमस एकेडमी में छठा वार्षिकोत्सव उत्सव अमर तरंगिनी गंगा बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव अमर तरंगिणी गंगा थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि स्वतन्त्र कुमार एसपी सिटी हरिद्वार, विशिष्ट अतिथि डा. उमेश कुमार (एमडी) हरिद्वार मुख्य अतिथि नितिन गौतम, आर्यन हैरिटेज स्कूल के प्रबंधक वीएस त्यागी, श्रीमती पूनम मिश्रा (यूथ वेलफेयर एंड रीजनल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट) दिव्य फार्मेसी सीनियर जनर्लिस्ट राधिका नागरथ, आदि अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। विद्यालय के चेयरमैन राहुल पाल, घसीटूराम पाल, संदीपपाल, रविन्द्रपाल, पुनीत पाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह की इन्द्रधनुषी प्रस्तुतियों में कक्षा प्रथम के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं एलकेजी के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। यूकेजी के बच्चों ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन बड़े ही मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि व अभिभावकों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए छात्रों को अपने कौशलों का विकास करके समाज व देश की प्रगति में योगदान हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया।
कक्षा यूकेजी के नन्हें मुन्हें बच्चों सगर पुत्रों की कथा का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। तृतीय व नौवीं कक्षा के बच्चों कलयुग में गंगा की दशा को दर्शाते हुए अपने कार्यक्रम के माध्यम से सभी को जीवदायिनी गंगा के विषय में सोचने के लिए प्रेरित किया। जिसमें प्राचीन काल से आधुनिक काल तक गंगा के महत्व तथा भारतीय जनमानस की एकता और अखंडता का प्रतीक है। इस अमर तरंगिनी गंगा पर आधारित प्रस्तुतियों में छात्र-छात्राओं के भारतीय पाश्चात्य शैली के नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती बीटा गर्ग ने अपने अभिवादन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित, नैतिक मूल्यों आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की। विद्यालय के चेयरमैन राहुल पाल, तनिष्क पाल संदीप पाल, विद्यालय मैनेजर घसीटूराम ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।




