पुलिस की तैयारियों को परखने हरिद्वार पहुंचे एडीजी और आईजी गढ़वाल
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस की ओर से की गई तैयारियों को परखने एडीजी ए.पी. अंशुमन और आइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल हरिद्वार पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मेला कंट्रोल रूम, सीसीआर हरिद्वार सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया व्यवस्थाओं को जांचा।
शनिवार को पुलिस के दोनों आलाधिकारियों ने हरिद्वार में होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस की तैयारियों को परखा। इस बीच उन्होंने मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का भौतिक निरीक्षण कर यातायात सहित भीड़ नियंत्रण पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल से उनके रोडमैप को जाना व आवश्यक निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पड़ने वाले सोमवती स्नान पर्व को पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण बताया।
इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुए मेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। एडीजी और आइजी गढ़वाल ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र को 05 सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर्स में बांटा गया। इस मौके पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने दोनों उच्चाधिकारियों संग सोमवती स्नान पर्व के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्लान साझा किया।
इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम ट्रैफिक पंकज कुमार गैरोला सहित सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।




