दो गौ तस्करों गिरफ्तार, दो गौवंश बरामद

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने रुड़की क्षेत्र में नगला इमरती अंडरपास के पास छोटा हाथी वाहन से दो गौवंश को छुड़ाते हुए दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। छोटा हाथी वाहन में गौवंश को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाया जा रहा था।
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम को गो तस्करी की सूचना मिली। इस पर गौवश संरक्षण स्क्वाड टीम ने नगला इमरती अंडरपास से लंढौरा जाने वाली रोड पर वाहनों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान टीम को छोटा हाथी आते दिखाई दिया, जिसमें गौकशी के लिए पशुओं को लाया जा रहा था। जैसे ही छोटा हाथी वाहन पुलिस के नजदीक पहुंचा तो टीम ने उसको रुकने का इशारा किया,लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय गाड़ी को तेजी से दौड़ा दिया।
पुलिस ने वाहन का पीछा करते हुए रेलवे फाटक पुल से आगे जोरासी जबरदस्तपुर पर वाहन को रोक लिया। वाहन के रुकते ही उसमें सवार लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के नाम फरमान पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला झोझगान पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व सुलेमान पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम जुरासिक कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार बताए। जबकि फरार दो अन्य आदिल पुत्र इदरीश उर्फ कालू व ताहिर पुत्र नामालूम निवासीगण इस्लामनगर कॉलोनी शिकारपुर कोतवाली मंगलौर बताए गए हैं।
पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो जिंदा गाय, पशु कटान के उपकरण व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गोवश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
