गौकशी के लिए ले जाए जा रहे बैल को मुक्त कराया, एक गिरफ्तार

कटान के लिए ले जाए जा रहे बैल को पुलिस ने आरोपित के बंधन से मुक्त कराते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से कटान के उपकरण, एक छोटा हाथी वाहन व एक बैल बरामद किया है।
जनपद के थाना भगवानपुर पुलिस को ग्राम तेज्जुपुर की तरफ से आ रहे एक चार पहिया वाहन संख्या यूके 08 सीए 3402 में कटान के लिए एक बैल को ग्राम सिरचन्दी ले जाने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें एक बैल को क्रूर तरीके से बांधा हुआ था। साथ ही वाहन में पशु काटने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा।
पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम शैयाद पुत्र मजीद निवासी कस्बा झबरेड़ा थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार बताया। आरोपित ने बताया कि ग्राम मानकपुर थाना झबरेड़ा क्षेत्र में आवारा घूम रहे बैल को पकड़ा था। बैल को गौकशी के लिए दो सप्ताह पूर्व ग्राम मानकपुर से अपने घर ले आया था। आज वह बैल को अपने दोस्त सिरचंदी निवासी सोयब के यहां ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस ने बैल को गौशाला भिजवा दिया है।
