नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुआ 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

नाबालिग से बलात्कार कर फरार हुए 15000 रुपये के इनामी अपराधी को घटना के डेढ़ साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को हिलबाई पास रोड मोतीचूर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही लगातार पुलिस से बचता रहा। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक भूपतवाला हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने नगर कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री (12 वर्ष) के साथ श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गानगर भूपतवाला ने दुष्कर्म किया है।
