एसडीएम का ने राइस मिल पर छापा, मिला सरकारी अनाज सीज
एसडीएम के राइस मिल में छापे के दौरान बड़ी मात्रा में सरकारी अनाज बरामद हुआ। इसके बाद एसडीएम ने मिल को सील करते हुए मिल स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए हैं।
गुरुवार की सुबह एसडीएम अजयवीर सिंह ने बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल में सरकारी राशन की कालाबाजारी होने की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मिल में बड़ी मात्रा में सरकारी चावल देख उनके भी होश उ़ड़ गए। छापेमारी की सूचना से मिल संचालकों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि काफी समय से मिल में सरकारी राशन की कालाबाजारी के खेल की सूचना मिल रही थी। आज उन्होंने प्रेम राइस मिल पर छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया और मिल स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके की मिल में सरकारी राशन आखिर कहां से आया और इस खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उप निरीक्षक देवेश ममगाई, आशीष ममगाई, मंडी निरीक्षक देवेन्द्र त्यागी तथा मंडी सहायक अजय मौजूद थे।




