लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसपी क्राइम, ट्रैफिक ने ली लाइजनिंग अधिकारियों की बैठक
एसपी क्राइम, ट्रैफिक पंकज गैरोला ने आगामी लोकसभा चुनाव निर्वाचन के दृष्टिगत शांति व्यवस्था, फ्लैग मार्च, निर्वाचन ड्यूटी के लिए बाहरी राज्यों से प्राप्त होने वाले अर्ध सैनिक बल, पीएसी, होमगार्ड आदि की आवासीय व्यवस्था के लिए जनपद स्तर व थाना स्तर पर नियुक्त किए गए लाइजिनिंग अधिकारियों की मीटिंग ली।
कोतवाली, थाना स्तर पर चिन्हित किए गए आवासीय स्थलों होटल, धर्मशाला, स्कूल, भवन आदि का निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए मानक के अनुसार समय से भौतिक निरीक्षण कर चिन्हित किए गए स्थान पर बिजली पानी आदि की समुचित व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। सभी लाइजनिंग अधिकारियों को वॉट्सएप ग्रुप में जोड़कर समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जाएंगे।




