लापता बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों में किया बरामद
साइकिल चलाते हुए अचानक लापता हुए बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों में ही बरामद कर लिया। बच्चे के सकुशल मिल जाने पर पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों ने बच्चे की सकुशल बरामदगी पर पुलिस का आभार जताया।
रुड़की स्थित कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में एक 5 वर्ष का बच्चा शिवा साइकिल चलाने के लिए घर से निकला। मोहल्ले में साइकिल चलाते हुए बच्चा अचानक गायब हो गया। परिजनों ने बच्चे को आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। थक हारकर बच्चे के पिता यशवीर सिंह निवासी सुनहरा ने पुलिस को तहरीर देकर बच्चे को ढूंढ़ने की गुहार लगाई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सघन अभियान चलाकर बच्चे को तलाश करना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घटना के दो घंटे में ही बच्चे को स्थानीय लोगों के सहयोग से पॉलिटेक्निक होस्टल सुनहरा के पास से साइकिल के साथ सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चे ने बताया कि वह मोहल्ले में साइकिल चला रहा था। मोहल्ले की लाइट चली जाने के कारण वह अंधेरे में भटककर घर से दूर पॉलिटेक्निक होस्टल पर पहुंच गया। बच्चा सकुशल वापस मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।