चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
बाइक चोरी के मामले में गंगनहर कोतवाली रुड़की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की बाइक बरामद की है।
क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने नया पुल नहर पटरी के पास से दो युवकों को बाइक पर आते देखा। शक होने पर रोककर उनके कब्जे से चोरी की बाइक संख्या यूके 17 पी-7234 बरामद हुई। बरामद बाइक की चोरी के संबंध में पूर्व में कोतवाली में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते उवेश पुत्र फुरकान निवासी नकली चाय वाली गली पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार व 2-पंकज पुत्र नन्हा सिंह निवासी ग्राम कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोंनो के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।




