• October 15, 2025

अस्पताल के नाम पर 45 लाख की धोखाधड़ी का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

 अस्पताल के नाम पर 45 लाख की धोखाधड़ी का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

अस्पताल के नाम पर 45 लाख रुपये का लोन हड़पने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह लंबे समय से फरार था।

पुलिस के मुताबिक 14 फरवरी, 2023 को राज सिंह निवासी कृष्ण नगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ने अजय शर्मा निवासी कृष्ण नगर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में वादी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित ने उसके नाम से अस्पताल बनवाने के नाम पर पीएनबी बैंक से करीब 45 लाख का लोन स्वीकृत कराया और सारी रकम हड़प ली।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह लगातार पुलिस से बचता चला आ रहा था। बीते कल पुलिस को आरोपित के सहारनपुर में छिपे होने की सूचना मिली। उसके बाद एक टीम सहारनपुर भेजी गई और आरोपित अजय शर्मा को हिरासत में लेकर हरिद्वार आई। आज आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *