चोरी की योजना बनाते हुए तीन चोर गिरफ्तार

हरकी पैड़ी क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास 3 ब्लेड भी बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपित हरकी पैड़ी आने वाले यात्रियों के सामान को अपना निशाना बनाते थे। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सोनू पुत्र भीम निवासी राजीवनगर डोईवाला देहरादून, अभिषेक उर्फ टीनू पुत्र महेन्द्र कश्यप निवासी भीमगोडा खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार व धर्मेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी जगजीतपुर पीठ बाजार थाना कनखल जिला हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
