• December 26, 2025

3600 नशा के इंजेक्शनों के साथ तीन तस्कर दबोचे

 3600 नशा के इंजेक्शनों के साथ तीन तस्कर दबोचे

पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को भारी संख्या में नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 3600 नशे के इंजेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया है।

प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान कलियर क्षेत्र में अस्पताल के पास इमली रोड पर एक स्कूटी रंग सफेद एक्टिवा को रोकने का प्रयास किया। पुलिस के रुकने का इशारा देखते ही तस्कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर सभी को पकड़ लिया। स्कूटी में रखी पेटी को चेक करने पर उसमें 36 पैकेट, जिसमें प्रत्येक पैकेट के अंदर 100 एमजी 2 एमएल के 100 इंजेक्शन ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कुल 3600 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इंजेक्शन की पेटी को वह कलियर निवासी व्यक्ति से खरीद कर लाए हैं। इंजेक्शनों को मंगलौर, रुड़की व सहारनपुर आदि क्षेत्र में नशा करने वाले लड़कों को बेचते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ थाना कलियर में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है।

पकड़े गए आरोपितों के नाम अमीर आलम पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी खुरद जनता रोड थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, फेहरिस अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी सोहलपुर थाना कलियर व नोमान पुत्र रुस्तम निवासी जैनपुर थाना मंगलौर, हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *