हरकी पौड़ी से पर्यटक का बैग चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

हरकी पौड़ी क्षेत्र में स्नान घाट से यात्रियों का सामान चोरी करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित मंजीत सिंह पुत्र ओमवीर सिंह निवासी-शिव बस्ती कालोनी झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया गया बैग, मोबाइल, नकदी 1000 रुपये व आधारकार्ड, घडी बरामद की। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
गौरतलब है कि रोहतक हरियाणा निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र सरदारा ने 16 सितम्बर को हरकी पैड़ी गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान घाट पर रखा उनका बैग अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इस संबंध में सुभाष ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
