ज्वालापुर से लापता किशोरियों को चंद घंटों में पुलिस ने किया सकुशल बरामद

परिजनों की डांट से नाराज होकर लापता हुई दो किशोरियों को ज्वालापुर पुलिस ने चंद घंटों में बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोनों किशोरियों को सकुशल पाकर परिवार जनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी दो किशोरियां सुबह स्कूल के लिए निकली, लेकिन छुट्टी होने के काफी समय बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। स्कूल जाकर पता करने पर मालूम हुआ कि छुट्टी होने पर दोनों स्कूल से निकल गईं हैं। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। इसके बाद हरकत मेें आईं ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर कड़ी पूछताछ की। दोनों किशोरियों को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि लड़कियां को किसी बात पर उनके परिजनों ने डांट दिया था, जिससे वह नाराज होकर स्कूल से छुट्टी के वक्त कहीं चली गईं। दोनों को समझा बुझाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।
