• December 28, 2025

हाइवा-बाइक में जोरदार टक्कर, युवक की मौत, एक घायल

 हाइवा-बाइक में जोरदार टक्कर, युवक की मौत, एक घायल

हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतभूरवा नहर पुल के समीप एनएच- 98 पर गुरुवार को हाइवा ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य सवार युवक घायल हो गया। मृतक बाइक चालक की पहचान प्रिंस पांडेय (26 ) तथा घायल की पहचान लवकुश पांडेय (30) के रूप में हुई है। दोनों पाटन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव के रहने वाले हैं। जिनका आपस में साडू भाई का रिश्ता है।

बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति बाइक से बिहार के अंबा-चिल्की गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी सतभूरवा नहर पुल के समीप हाईवा ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा चालक प्रिंस पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। चालक हेलमेट पहने हुए था। चेहरा में चोट ज्यादा लगने के कारण युवक की मौत हुई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। साथ ही सड़क पर आवागमन सुचारू कराया। हादसे के बाद सड़क पर युवक का शव पड़ा रहने और लोगों की भीड़ लग जाने के कारण कुछ देर स्वतः सड़क जाम हो गया था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *