विदेशियों को बिना कागजात के सिम बेचते दो युवक पकड़े

विदेशी लोगों को बिना किसी कागजात के मोबाइल सिम कार्ड बेचने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की। शुक्रवार को सेक्टर-39 के मकान नंबर-408 में छापेमारी के दौरान मौके से दो युवकों को भी गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता गुरुग्राम को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली की मकान नम्बर-408, पहली मंजिल सेक्टर-39 में एक व्यक्ति बिना कागजात के विदेशियों व अन्य लोगों को सिम बेच रहा है। जिस सूचना पर मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता ने इस सूचना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। छापेमारी की टीम गठित की गई व टीम के सभी सदस्यों को तैयार किया गया। योजनाबद्ध तरीके से टीम सेक्टर-39 में पहुंची। वहां पर एक व्यक्ति 4/5 सिम लिये हुए था। उसने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद मुकिम वासी मदीना मस्जिद अब्दुल फैजल इंकलेव दक्षिण दिल्ली हाल किरायेदार मकान नम्बर-408, प्रथम तल, सेक्टर-39 बताया। वह बिना कागजात के 600 से 1000 रुपये लेकर वोडाफोन व एयरटेल के सिम अपने साथी मुमताज अहमद पुत्र अबूसाही खान की मदद से बेचता है। आरोपी के मकान से 17 वोडाफोन व एयरटेल की चालू हालत में सिम व भारतीय करंसी के 643500 रुपये व लगभग 4 लाख रुपये की विदेशी करन्सी (4724 यूएस डालर) बरामद किये गये। आरोपी के अन्य साथी मुमताज को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अब उससे पूछताछ की जाएगी कि इससे पहले वह कितने सिम बेच चुका है।
