Good News : WhatsApp ने लांच किया कमाल का फीचर, अब सेंड किये गए मैसेज को भी कर सकेंगे एडिट
व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए यूँ तो आए दिन नए – नए फीचर्स लांच करता रहता है। इसके लिए अब तक वॉट्सएप ने iOS के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, कैप्शन के साथ फॉरवर्ड मीडिया, सेल्फ मैसेज समेत कई अन्य सुविधाएं शुरू भी कर चुका है। इसके साथ अब खबर आ रही है व्हाट्सअप नए साल के साथ एक और यूज फूल फीचर लांच करने जा रहा है। इसके साथ अब आने वाले समय में व्हाट्सप्प यूजर्स सेंड किये गए मैसेज को भी एडिट कर सकेंगे।
ये भी पढ़े :- अब Twitter की तरह Facebook भी वसूलेगा Blue Tick की कीमत, जानिये कितना होगा वैरिफिकेशन चार्ज ?
Wabetainfo द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, ”वॉट्सएप कंपनी में इन दिनों एक ऐसे फीचर पर काम हो रहा है, जो सेंड किए मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देगा। रिपोर्ट से पता चलता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स सेंड किए गए किसी भी मैसेज को 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर सकेंगे। इस फीचर्स के आ जाने से यूजर्स भेजे गए मैसेज में हुई किसी भी गलती को एडिट कर सकेंगे या ओरिजिनल मैसेज में और जानकारी शामिल कर सकेंगे। यह सुविधा उस वक्त काम आएगी जब कोई पूरे संदेश को हटाना नहीं चाहता है बल्कि कुछ शब्दों को सही करना चाहता है।”