गोकशी में फरार दो आरोपितों पर घोषित होगा इनाम
मुरादाबाद के थाना छजलैट प्रभारी को हटवाने और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए गोकशी की दो वारदात में शामिल फरार दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। दोनों आरोपितों पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित करने के लिए थाना छजलैट पुलिस ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को रिपोर्ट भेजी है। मामले में दो दिन पहले हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।
थाना छजलैट क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले गांव छज्जूपुरा दोयम के जंगल में गोकशों ने एक गोवंशी पशु की हत्या कर उसके अवशेषों को कांवड़ पथ मार्ग के किनारे फेंक दिया था। इसके बाद 28 जनवरी को भी छजलैट के ही गांव चेतरामपुर के जंगल में एक ओर गोवंशीय पशु की हत्या की गई थी। मौके से पुलिस ने पशु काटने के औजार, एक लोअर, पर्स और फोटो बरामद किए थे। दोनों की मामलों में अज्ञातों के खिलाफ केस किया गया था। गोकशी की वारदातों से गुस्साए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाना छजलैट और तहसील में प्रदर्शन किया था। इसके बाद एसएसपी हेमराज मीना ने गोकशी के खुलासे के लिए टीमें गठित की थीं।






