• October 16, 2025

छत पर बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

 छत पर बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखनऊ पूरब भाग में गौ सेवा के कार्यकर्ताओं ने छत पर बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में बागवानी की विशेषज्ञ के रुप में उपस्थित रही मीना ओझा ने कहा कि महिलाएं बागवानी के लिए निकल कर सामने आयेँ। घर में शुद्ध औषध पौधे लगाये और पौधा लगाने के लिए अभ्यास करें।

विशेषज्ञ मीना ने कहा कि महिलाएं यूट्यूब से भी स्वयं प्रशिक्षित हो सकती है। घर में बागवानी करते हुए औषध पौधे लगाएं और विशेष रुप से एलोवीरा, पुदीना से शुरुआत करें। घर के भीतर समय निकाल कर टमाटर, करेला, लौकी जैसे पौधे लगाये। गौ सेवा के कार्यकर्ता दिनरात कार्य कर रहे है। आजकल लखनऊ विभाग के संयोजक शरद द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत करायी गयी है, जो बेहतर कदम है। इस प्रकार के कार्यक्रम और भी होने चाहिए।

कार्यक्रम अध्यक्ष अजय प्रताप ने कहा कि गाय का आध्यात्मिक पक्ष ही है, जो देश में गाय को गौ माता कहा जाता है। गाय के शरीर में देवी देवताओं का वास है। गाय अजन्मा है तो उनकी पूंछ में लक्ष्मी देवी का वास है।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्रचारक सर्वजीत ने कहा कि बागवानी का कार्य संकल्प लेकर कार्य शुरु करें। घरों में जगह बनाकर गमलों को रखे और अपनी मनचाही सब्जी उगाकर उसे उपयोग में लें। समाज के व्यक्ति जुड़कर प्रशिक्षण लें और अपने घरों में ही गमलों में सब्जियों और फलों के पौधे लगाकर शुद्ध उगाकर खायें।

इस अवसर पर गौ सेवा के विभाग संयोजक शरद, विभाग बागवानी संयोजक जगदीश, भाग संयोजक विपिन, नगर संयोजक अश्विनी, नगर संयोजक ओमप्रकाश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *