• November 22, 2024

घनघोर काली घटाओं के चलते अंधेरे के आगोश में रही तीर्थ नगरी

 घनघोर काली घटाओं के चलते अंधेरे के आगोश में रही तीर्थ नगरी

आज सुबह से पर्वतीय क्षेत्रों में छा रही घनघोर काली घटाओं, बादलों की जबरदस्त गड़गड़ाहट और बारिश ने तीर्थनगरी ऋषिकेश के मौसम का भी मिजाज बदल दिया। इससे लोग को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए।

उत्तराखंड के मुख्य द्वार ऋषिकेश में मौसम का मिजाज अचानक गड़बड़ाने से हर कोई हैरान दिख रहा है। सुबह करीब नौ बजे के करीब धूल भरे अंधड़ के बीच अंधेरा छा गया। इस बीच बादलों की गड़गड़ाहट से जहां लोग सहमे नजर आये तो वहीं कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। पारे के गोता खाने के चलते ठंड का असर इस कदर तेजी से बढ़ा कि लोगों को आनन फानन में अपनी अलमारियों से गर्म कपड़े निकालने पड़े।

शहर के गड़बड़ाते मिजाज की वजह से सबसे अधिक मुश्किलें स्कूली बच्चों और राफ्टिंग के लिए पहुंचे पर्यटकों को झेलनी पड़ी। अक्टूबर माह के मध्य तक अब तक शहर में ठंड का कोई प्रभाव देखने को नही मिल रहा था तो लोग अभी भी गर्मियों के कपड़े पहनकर ही घूम रहे थे, लेकिन आज हुए मौसम के बदलाव के बाद लोगों को सही मायने में शरद ऋतु के आगमन की आहट का अहसास होने लगा है।

मौसम में हुए बदलाव का असर बाजारों पर भी दिखाई दिया। नवरात्र के आगाज के बावजूद बाजारों में दिनभर सन्नाटा छाया रहा। इससे व्यापारी भी चिंतित दिखाई दिए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *