• October 16, 2025

मारोहपूर्वक मनाया अनूपगढ़ जिले का स्थापना दिवस

 मारोहपूर्वक मनाया अनूपगढ़ जिले का स्थापना दिवस

बीकानेर और श्रीगंगानगर से नए बने अनूपगढ़ जिले का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इसको लेकर अनूपगढ़ स्थित नई धानमंडी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से दोपहर करीब सवा 12 बजे वर्चुअल जुड़कर अनूपगढ़ सहित 19 नए जिलों की शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया। यहां आज 7 अगस्त को अनूपगढ़ जिला स्थापना दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया। मंचासीन चारों धर्मों के गुरुओं ने ईश्वर को याद करते हुए नए जिले अनूपगढ़ की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

सर्वप्रथम विशेषाधिकारी कल्पना अग्रवाल ने जिले की सीमाओं की जानकारी देते हुए राज्य सरकार का पत्र पढ़कर सुनाया। इसके बाद दोपहर करीब 12.15 बजे सीएमआर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से जुड़े और उन्होंने जिले का उद्घाटन किया। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था। कार्यक्रम में अनूपगढ़ एसडीएम प्रियंका तलानिया, बीकानेर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। नए जिलों की सीमा को लेकर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ नया जिला अस्तित्व में आना शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार नए जिले के कलेक्टर और एसपी पद की जिम्मेदारी एक बार अनूपगढ़ जिले की विशेषाधिकारी कल्पना अग्रवाल को दी जाएगी।

ये अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मंचासीन

श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा, बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश, श्रीगंगानगर कलेक्टर अंशदीप, एसपी परिस देशमुख अनिल, ओएसडी कल्पना अग्रवाल, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, अनूपगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश बिश्नोई, अनूपगढ़ प्रधान राधा डागला, घड़साना प्रधान रेणु जाखड़, श्रीविजयनगर प्रधान वीरपाल कौर, अनूपगढ़ पालिका चेयरमैन प्रियंका बैलाण के अलावा ग्रंथी गुरमीत सिंह सहित अन्य धर्मों के धर्मगुरु भी मंचासीन थे।

समिति पदाधिकारियों में रोष फैला तो अध्यक्ष को मंच पर बैठायाकार्यक्रम के दौरान अनूपगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों में उस समय रोष फैल गया, जब संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश बिश्नोई को मंच पर नहीं बैठाया गया। समिति से जुड़े लोगों के गुस्से को भांपते हुए एडीएम प्रियंका तलानिया ने इस बारे में विशेषाधिकारी कल्पना अग्रवाल को अवगत करवाया। इसके बाद अध्यक्ष बिश्नोई को मंच पर बैठाया गया। समिति पदाकारियों ने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यक्रम होने के बाद भी इसमें राजनीति हावी रही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अनूपगढ़ को जिला बनवाने के लिए करीब 11 वर्ष तक संघर्ष किया, उनकी अनदेखी की गई।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *