त्योहारी सीजन में बढ़े फलों के दाम , 200 रुपये किलो बिक रहा सेब

तीज त्योहार व गणेश उत्सव शुरू होने के पखवाड़ेभर पहले से ही धमतरी में फलों की आवक कम हो गई है, ऐसे में दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। चिल्लर बाजार में सेब 180 से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं केला 60 से 70 रुपये दर्जन बिक रहा है। जबकि वर्तमान में तीज पर्व व गणेश उत्सव है, ऐसे में फलों के दाम और बढ़ने के आसार हैं।
शहर के गोल बाजार, सिहावा चौक स्थित फल दुकान, रत्नाबांधा, रूद्री रोड, रामबाग समेत अन्य जगहों पर फलों का बाजार लगता है। बाजार में सेब 0180 से 200 रुपये किलो तक बिका। वहीं कई प्रकार के सेब के दाम अलग-अलग था। वहीं केला प्रति दर्जन 60 से 70 रुपये तक बिका। अनार 170 रुपये किलो बिक रहा था। इसी तरह अन्य फलों के दाम भी पहले से बढ़ चुका है, जो फल खाने के शौकीनों की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों अंचल में तीज पर्व जारी है। तिजहारिन महिलाओं ने पूजा-अर्चना के लिए फल खरीदा। बाजार में फल खरीद रही बिमला साहू, रोक्तिमा यादव, सविता बाई ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल फल काफी महंगा है। फिर भी उपवास के लिए उन्हें महंगे दामों पर फल खरीदना पड़ा, ऐसे में उन्हें अधिक खर्च करना पड़ा है। जबकि पिछले साल फलों के दाम सामान्य बना हुआ था। फल व्यवसायी जीवराखन लाल मरई, अमित दुबे ने बताया कि पिछले पखवाड़ेभर से धमतरी में सेब समेत कई अन्य फलों की आवक कम हो गई है। धमतरी में रायपुर, भिलाई समेत कई शहरों से फल थोक भाव में पहुंचता है, लेकिन इन दिनों आवक कम हो गई है। खरीददार अधिक है, इसलिए फलों के दाम बढ़ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि त्योहारी सीजन में फलों की मांग पहले की अपेक्षा अधिक बढ़ चुका है, ऐसे में फलों की किल्लत भी शुरू होने की आशंका है। थोक फल विक्रेता विजय जसवानी ने बताया मांग घटते ही फलों के दाम भी कम हो जाएंगे।
