• October 16, 2025

सब्जी विक्रेता के हत्या आरोपितों को खोजने को चार टीमों का गठन

 सब्जी विक्रेता के हत्या आरोपितों को खोजने को चार टीमों का गठन

भावनपुर थाना क्षेत्र के एत्मादपुर रोड पर मंगलवार की देर रात सब्जी विक्रेता मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है।

मानपुर गांव निवासी सब्जी विक्रेता मोनू पुत्र फूल सिंह की मंगलवार की देर रात बदमाशों ने एत्मादपुर रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने मोनू को तीन गोली मारी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के समय मोनू किला परीक्षितगढ़ के एत्मादपुर गांव से सब्जी बेचकर अपने घर आ रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने उसके वाहन को ओवरटेक करके रुकवा लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।

एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। बुधवार को पुलिस ने मोनू की कॉल डिटेल निकलवाने का प्रयास किया। मोनू का मोबाइल और पैसे जेब में सुरक्षित मिले। बुधवार को सर्विलांस टीम भी जांच में जुट गई और मोनू की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *