• October 22, 2025

चार दिवसीय लोक आस्था के छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार से

 चार दिवसीय लोक आस्था के छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार से

चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ अनुष्ठान की शुरुआत 17 नवंबर यानि शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। चार दिवसीय सूर्य उपासना के पर्व के पहले दिन 17 नवंबर को नहाए खाए, शनिवार को छठ वर्ती खरना करेंगे। उसके बाद रविवार को डूबते हुए सूर्य की उपासना की जाएगी और सोमवार को उदयमान सूर्य की पूजा होगी।

ऐसे में छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्री से पूरा बाजार सजने लगा है। राजधानी पटना के आर ब्लॉक चौराहा, कदमकुआं, कुर्जी कंकड़बाग,राजेंद्र नगर, नेहरू पार्क समेत छोटे बड़े सभी इलाकों में सूप,दौरा, मिट्टी के चूल्हे, आम की लकड़ी और नारियल समेत छठ के पूजन सामग्रियों की दुकान लगाई गई है। लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है।

इस बार सूप-दउरा की कीमतों की बात करें तो पिछले साल की तुलना में इसमें अधिक इजाफा नहीं हुआ है सूप जहां 120 से 140 रुपये जोड़ा बिक रहा है तो वहीं दउरा की कीमत उसके आकार और बनावट के आधार पर है 150 से लेकर 500 तक बाजार में बिक रहे हैं। इसके अलावा हम यदि मिट्टी के चूल्हे की बात करें तो मिट्टी के चूल्हे की कीमत इस दफा आकर के अनुसार 100 से 250 रुपये तक निर्धारित किया गया है।

बाजार समिति में फल का दाम सेब 80 से 100 रुपये प्रति किलो, संतरा 35 से 45 रुपये प्रति किलो, अनार डेढ़ सौ से 230 प्रति किलो, नाशपाती 100 से 120 किलो, नारियल 40 से 60 रुपये जोड़ा बेचा जा रहा। केला इस बार 500 से 1000 रुपये आ रहा है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *