पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने तनोट माता मंदिर में की पूजा अर्चना

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित तनोट माता के दर्शन करने तनोट पहुंची।
पूर्व सीएम के हेलीपेड पहुंचने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। पूर्व सीएम ने तनोट स्थित बीएसएफ के परिसर में विजय स्तंभ पर पुष्प अर्पित किए। बीएसएफ परिसर में डीआईजी योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने अगवानी कर उन्हें बीएसएफ परिसर में स्थित मंदिर परिसर में हो रहे कार्यों की जानकारियां साझा की। तनोट माता मंदिर में दर्शन तथा विधिवत पूजा अर्चना कर उन्होंने देश प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में मन्नत मांगते हुए रूमाल बांधा वहीं बीएसएफ के अधिकारियों ने माता की तस्वींर, प्रसाद व चुनरी भेंट की। बाद में राजे तनोट से भादरिया के लिए रवाना हुई।
