चोरी और झपटमारी में शामिल पांच गिरफ्तार

गुवाहाटी के वशिष्ठ और हाथीगांव पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान चोरी और झपटमारी में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने रविवार को बताया कि वशिष्ठ पुलिस थाने में दर्ज केस नम्बर 502 /2023 धारा 392 के तहत वशिष्ठ और हाथीगांव पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान अनुपम तिमुंग उर्फ बैंगेना (19) और विश्वजीत तिमुंग (27) को गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान पुलिस ने कंकन बोरो (19) नामक अन्य एक आरोपित के पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद किया। कंकन की निशानदेही पर पुलिस ने और तीन चोरी की स्कूटी बरामद किया। बरामद की गई सभी स्कूटी गांधी बस्ती, बोरबारी इलाके से चुरायी गयी थी। वहीं इस मामले में अन्य दो आरोपित बिश्वजीत रामसियारी (18) और अनुज चामुआ (19) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस मामले में दर्ज प्राथमिक के आधार पर गिरफ्तार सभी चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।
