प्रथम अंतरराष्ट्रीय यूपी ट्रेड शो में सीएम ने अतिथियों का अभिनंदन किया

ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रथम अंतरराष्ट्रीय यूपी ट्रेड शो का गुरुवार को शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सीएम ने समारोह को सम्बोधित किया और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए उत्तर प्रदेश को विगत 06 वर्षों में मिले मार्गदर्शन का प्रतिनिधित्व करता यह International Trade Show ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के सामर्थ्य की एक झांकी है। सभी सम्मानित अतिथियों, प्रतिभागी प्रतिष्ठानों व सहभागी जनों का हार्दिक अभिनंदन!
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को जानने, उसकी क्षमता को नजदीक से महसूस करने यहां की संस्कृति समृद्धि और समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा को जानने का भी एक एक अवसर सभी को प्राप्त होगा। यह उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो है।
