• October 17, 2025

बरौनी से जम्मूतवी के बीच एक दिसम्बर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

 बरौनी से जम्मूतवी के बीच एक दिसम्बर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा बरौनी से जम्मूतवी, आनंद विहार से बेगूसराय होते हुए सहरसा एवं फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या- 04646 जम्मूतवी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 04645 बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 20 अक्टूबर से एक दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहरानपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी एवं बछवाड़ा स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के आठ कोच एवं वातानुकूलित चेयर कार के तीन कोच होंगे।

गाड़ी संख्या-01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 17 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच एवं साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे।

गाड़ी संख्या- 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक पटना से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 22.40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कोटकपुरा, बठिण्डा, रामपुरा फुल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहरानपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक कोच, शयनयान श्रेणी के 17 कोच एवं साधारण श्रेणी के दो कोच रहेंगे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *