• December 28, 2025

सोलर तकनीकी से दक्ष बनेंगे किसान, आएगी समृद्धि

 सोलर तकनीकी से दक्ष बनेंगे किसान, आएगी समृद्धि

पीएम कुसुम योजना जहां खेती किसानी को बिजली-पानी से समृद्ध करेगी वहीं उप्र कौशल विकास मिशन व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार, सोलर पंप की स्थपना और अनुरक्षण तकनीकी का प्रशिक्षण पाकर किसान सोलर मैकेनिक बनेंगे। इससे किसानों के बिजली-पानी की समस्या दूर होगी ही, समय और पैसे की भी बचत होगी।

उपकृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत सोलर माड्यूल, सरफेस पंप, समर्सिबल पंप (एसी, डीसी) के व्यवहारिक संचालन का प्रशिक्षण देकर तकनीकी दक्षता व कार्यकुशलता में वृद्धि की जाएगी। जिले में 40 दिन का प्रशिक्षण देकर प्रत्येक तहसील स्तर पर न्यूनतम एक कुशल एवं दक्ष सोलर मैकेनिक तैयार किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षणार्थी इलेक्ट्रानिक व फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई अथवा इंजीरियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा एवं आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में हो, का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। प्रत्येक तहसील से एक प्रशिक्षणार्थी का चयन होगा। 25 जनवरी तक इच्छुक अभ्यर्थी उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *