फरीदाबाद : चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 26 जुलाई । अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि तथा विपिन का नाम शामिल है। आरोपी रवि फरीदाबाद के गांव प्रहलादपुर तथा आरोपी विपिन सेक्टर 77 का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीपीटीपी नहर पुल के पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित दोनों आरोपियों को काबू किया था। आरोपियों से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने एक महीने पहले सेंट्रल एरिया से चोरी की थी, जिसका मुकदमा सेंट्रल थाने में दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी के चार-पांच मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुके हैं। आरोपी बाईपास पर मजदूरी का काम करते हैं। आरोपियों ने इससे पहले भी करीब तीन-चार दिन पहले अपने एक तीसरे साथी के साथ मिलकर खेड़ीपुल एरिया से एक ऑटो चोरी किया था। ऑटो चोरी के मामले में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनके तीसरे साथी को गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी का ऑटो बरामद किया जाएगा।