भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया का निधन
भाजपा के नेता व हरियाणा लेबर फेड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र तेवतिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे।
बताया गया कि सुरेंद्र तेवतिया मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे पार्क में घूमने गए थे। इसके बाद वे अपने निवास पर आकर बैठे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। तेवतिया पृथला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।






