• January 1, 2026

लोकसभा चुनाव को लेकर व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की हुई बैठक

 लोकसभा चुनाव को लेकर व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की हुई बैठक

निर्वाचन विभाग की ओर से सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैंक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ व मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने गोपेश्वर नगर में स्थित बैंक अधिकारियों और लीड बैंक मैनेजर को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

जिला कोषागार सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ ने ने बैंक अधिकारियों को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपने अधीन सभी बैंक शाखाओं में होने वाले संदेहास्पद लेनदेन पर कड़ी नजर रखने और एक लाख या उससे अधिक की संदेहास्पद निकासी या जमा की सूचना लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही निर्वाचन प्रकिया के दौरान 10 लाख से अधिक की निकासी या जमा की नियमित सूचना भी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसकी जानकारी को आयकर विभाग को भेजी जाएगी।

इस दौरान उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर बैंक के स्तर से संदेहास्पद लेनदेन की सूचना, निर्वाचन के दौरान एटीएम वैन और कैश परिवहन सम्बन्धी नियम, ईएसएमएस एप्लिकेशन का उपयोग और निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों के बैंक खाते प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने संबंधी प्रशिक्षण दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *