ट्रेन परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर पूर्व सांसद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर अररिया के पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा को ज्ञापन सौंपा।नई दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड कार्यालय में अररिया से पांच बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने रेलवे बोर्ड के सीईओ एवं चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा को ज्ञापन सौंपते हुए इस रेलखंड पर शीघ्रताशीघ ट्रेन परिचालन शुरू करने की मांग की।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने कहा कि पूर्व मध्य रेल का फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर 15 वर्षों से ट्रेन का परिचालन अवरुद्ध है।यह रेलखंड 14 वर्षों तक मेगा ब्लॉक रहा,जिसे उन्होंने भारतीय रेलवे के इतिहास में पहला रेलखंड बताया,जो इतने लंबे समय तक मेगा ब्लॉक रहा।उन्होंने कहा कि पांच बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला,लेकिन इतने समय तक अमान परिवर्तन को लेकर मेगा ब्लॉक कभी नहीं देखा।उन्होंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को बताया कि एक साल पहले ही अमान परिवर्तन का काम पूरा हो गया है और आठ माह पहले सीआरएस का इंस्पेक्शन भी हो गया।फिर भी ट्रेन का परिचालन नहीं होना,दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को बताया कि फारबिसगंज-दरभंगा-सहरसा रेलखंड पर चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की समय सारणी भी कई माह पहले घोषित की जा चुकी है।ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से भारत नेपाल के रेल यात्री बस से यात्रा और बस मालिकों के शोषण को मजबूर हैं।मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रेनों के परिचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग की,जिससे भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब जनता को रेल यात्रा की सुविधा प्राप्त हो सके।





