पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा आज कांग्रेस में शामिल होंगे

भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के नौ दिन बाद पूर्व विधायक पंडित गिरजाशंकर शर्मा आज कांग्रेस में शामिल होंगे। सुबह नर्मदापुरम में मां नर्मदाजी का पूजन करने के बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ भोपाल रवाना हुए हैं।
वह सुबह 11ः30 बजे कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचेंगे। गिरजाशंकर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। गिरजाशंकर शर्मा का होशंगाबाद संभाग और जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव है। तीन दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से उन्होंने मुलाकात की थी।
