• July 12, 2025

ENG Vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स में मुकाबला पेस बैटरी का, भारत-इंग्लैंड के 6 तेज गेंदबाजों में कौन दमदार? फोकस में बुमराह-आर्चर, स‍िराज-आकाश भी कम नहीं

ENG vs IND 3rd Test Lord’s Test 2025: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा टेस्ट भारत-इंग्लैंड के बीच आज (10 जुलाई) से ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स में है. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की पेस बैटरी पर सबसे ज्यादा लोगों की नजरें होंगी, खासकर जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर पर…

ENG vs IND 3rd Test Lord’s Test 2025: भारत की पेस त‍िकड़ी या अंग्रेजों की पेस बैटरी, क्या दोनों टीमों के 6 तेज गेंदबाज तय करेंगे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में लॉर्ड्स टेस्ट का र‍िजल्ट…? भारत के जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद स‍िराज या इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर? कौन ज्यादा दमदार है, कौन ‘क्रिकेट के मक्का’ लॉर्ड्स में घातक साबित होगा.

ये सवाल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 जुलाई) से तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले तमाम लोगों के जेहन में घूम रहा है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस मैच का र‍िजल्ट तेज गेंदबाज ही तय करेंगे.

जसप्रीत बुमराह vs जोफ्रा आर्चर की भ‍िड़ंत इस मुकाबले में सबसे ज्यादा अहम होने वाली है. आकाश दीप एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर जता चुके हैं कि उनमें कितना दम है. मोहम्मद सिराज ने भी एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट झटके थे. ऐसे में भारत की पेस बैटरी बुमराह, आकाश दीप और स‍िराज के रूप में तय है.

प्रस‍िद्ध कृष्णा का बाहर बैठना लगभग तय है, पर एक संभावना यह भी है कि लॉर्ड्स में पेसर को मदद मिलती है, चूंकि एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में प्रस‍िद्ध ने कसी गेंदबाजी की थी, ऐसे में उनको मौका मिल सकता है. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में औसत प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी बाहर बैठ सकते हैं. प्रस‍िद्ध ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 13-1-72-0 के आंकड़े से गेंदबाजी की थी तो दूसरी पारी में उन्होंने 14-2-39-1 कसी गेंदबाजी की.

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *