• November 22, 2024

हाथी ने किसान को सूंढ से पटककर किया घायल, अस्पताल में उपचार जारी

 हाथी ने किसान को सूंढ से पटककर किया घायल, अस्पताल में उपचार जारी

धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में शनिवार सुबह खेत की तरफ जा रहे एक किसान का जंगली हाथी से सामना हो गया, जिसके बाद जंगली हाथी ने सूंढ़ से पटककर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने अस्पताल में उसे भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में शनिवार सुबह तकरीबन 8 बजे धरमजयगढ़ क्षेत्र के सेमीपाली क्षेत्र में खेत की तरफ जा रहे डमरूधर पिता अशोक राठिया 35 साल का जंगली हाथियों के एक दल से अचानक सामना हो गया, जिसके बाद एक हाथी ने डमरूधर को सूंढ से उठाकर जमीन पर पटक दिया और फिर वहां से चला गया।

इस घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल व्यक्ति के परिजनों के साथ-साथ गांव में दी। जिसके बाद घायल ग्रामीण डमरूधर को आनन-फानन में धरमजयगढ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सेमीपाली और खडगांव के आसपास बीते कुछ दिनों से 30 से अधिक जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्यों द्वारा आधे दर्जन से अधिक गांवों में मुनादी कराकर गांव के ग्रामीणों से जंगली हाथी दिखने पर उससे दूरी बनाने की बात कहने के अलावा ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की लगातार अपील की जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *