चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली मार आत्महत्या की

 चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली मार आत्महत्या की

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच गरियाबंद जिले में पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।जवान जियालाल पवार (52 वर्ष) ने आत्महत्या क्यों की इस बात का पता नहीं चल पाया है।

एमपी एसएएफ की एक कंपनी गरियाबंद जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए आई हुई है।जिनकी ओडिशा सीमा से लगे कूडेरादादर में ड्यूटी लगाई गई थी। कंपनी के कुछ जवान रिजर्व दल में कैंप पर आराम कर रहे थे।पुलिस के अनुसार प्राथमिक स्कूल भवन में जवान रुका था।जवान ने शुक्रवार सुबह पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र में अपने सर्विस रायफल से चुनाव के बीच खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान जियालाल पवार 34वीं बटालियन की ए कंपनी पदस्थ था ।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा की कार्रवाई की है। मृतक जवान का नाम जियालाल पवार (52 वर्ष) बड़वानी जिले के लिंगवा का रहने वाला है।जो धार के 34वीं बटालियन में तैनात था।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *