शराब फैक्टरी पर ईडी का छापा
जिले के गांव जाहरी स्थित फ्रोस्ट फालकोन डिस्टलरीज शराब फैक्टरी में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी के अधिकारी एक बड़े शराब घोटाले को लेकर फैक्टरी में दस्तावेज खंगाल रही है।
मंगलवार की सुबह ईडी के 12 अधिकारियों की टीम तीन गाड़ियों से सोनीपत के गांव जाहरी में फ्रोस्ट फालकोन डिस्टलरीज शराब फैक्टरी पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी एक बड़े शराब घोटाले के मामले की जांच के लिए फैक्टरी पहुंची। अधिकारियों ने फैक्टरी के गेट को भीतर से बंद कर लिया गया और गेट पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात कर दिए गए हैं। किसी को भी बाहर या अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं है। बताया गया है कि ईडी की टीम फैक्टरी में संबंधित रिकार्ड की जांच कर रही है और फैक्टरी के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।






