किसान सम्मान निधि के लिए 30 सितंबर तक ई-केवाईसी जरूरी

किसान सम्मान निधि के लाभांवित किसानों को आगामी 30 सितंबर, 2023 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। तय तिथि तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों की पात्रता समाप्त हो जाएगी।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि किसान सम्मान निधि में किसानों की पात्रता जांच के लिए प्रत्येक खाते की ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। योजना के तहत अपात्र किसानों की छंटनी के लिए एक साल पहले दिसंबर 2022 में ई-केवाईसी की अनिवार्यता लागू की थी। इसके लिए किसानों को 31 मार्च 2023 तक तीन माह का समय दिया था।
कलक्टर ने बताया कि जिले में 3 लाख 56 हजार 949 किसान योजना में पात्र हैं। जिनमें से 2 लाख 32 हजार 959 ने ही अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की है। जबकि 87 हजार 97 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। उन्होंने बताया कि विगत नौ माह में 30 सितंबर तक चौथी बार अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले 31 मार्च, 30 मई और 31 जुलाई तक बार-बार अंतिम तिथि बढ़ाकर मौका दिया जा चुका है।
किसान सम्मान निधि योजना की जिला नोडल अधिकारी अलका विश्नोई ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले जिले के 87 हजार 97 किसानों के 14वीं किस्त का भुगतान रुका हुआ है। क्योंकि एक साल में योजना की तीन अलग-अलग किस्त 2-2 हजार रुपये यानी 6 हजार रुपये की सहायता राशि जारी की जाती है।
उन्होंने बताया कि जुलाई, 2023 तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों को सरकार की ओर से 14वीं किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया था। अब इन किसानों को 30 सितंबर तक अंतिम मौका दिया गया है। इन किसानों को ई-केवाईसी कराने के बाद ही अक्टूबर तक जारी होनी वाली 15वीं किस्त का भुगतान किया जाएगा। अगर वंचित रहे किसानों ने अंतिम तिथि तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की तो इन्हें 14वीं एवं 15वीं किस्त की राशि का भुगतान एक साथ कर दिया जाएगा।
जिले के कई किसानों ने अभी तक अपने बैंक खाते से आधार लिंक नहीं करवाया है। जिसके चलते भी सम्मान निधि की राशि का भुगतान अटका हुआ है। जिले में अब तक 3 लाख 20 हजार 56 किसानों ने बैंक से अपना आधार लिंक करवाया है जबकि 36 हजार 893 किसानों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है।
किसान ई-केवाईसी के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर नजदीकी ई-मित्र में बायोमैट्रिक सत्यापन करवा सकते हैं। इसी तरह स्मार्ट फोन पर भी किसान जीओएल एप डाउनलोड कर भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
