खूंटी के राजा कुंजला में दुर्गा पूजा का होगा आयोजन
खूंटी, 8 अक्टूबर (हि.स.)। मुरहू प्रखंड के राजा कुंजला गांव में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें गांव के सभी परिवार सहयोग करेंगे। इस आशय का निर्णय ग्राम समिति के अध्यक्ष काशीनाथ महतो की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए काशीनाथ महतो ने कहा कि दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू होगी और 24 अक्टूबर को विजय दशमी को इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि पूजा के भव्य और शांतिपूर्ण आयोजन की जिम्मेवारी गांव के हर व्यक्ति की है। उन्होंने कहा गांव के सौ सं अधिक बच्चे, बडे़ और महिलाएं दस दिनों का व्रत रखती हैं। काशीनाथ ने कहा कि पूजा के लिए हर घर से 250 रुपये की सहयोग राशि प्राप्त होती है। पूजा स्थल पर पांच दिनों तक छोटे-छोटे बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। साथ ही कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।




