डंपर और बाइक की टक्कर में एक की मौत

डंपर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई है। घटना रविवार जिले के बाबूरहाट के मरातोरशा ब्रिज इलाके में घटी है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आज सुबह वह व्यक्ति बाइक से कूचबिहार से खपईडांगा जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। वहीं, फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
