नशे ने हरियाणा के युवाओं को बर्बाद किया:आआपा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल साइकिल चलाकर नशा रोक अभियान चला रहे हैं,जबकि यमुनानगर के अधिकतर गांव में भी अवैध तरीके से शराब व अन्य नशे धडल्ले से बेचे जा रहे हैं। यह कहना था आम आदमी पार्टी यमुनानगर के नेता दलीप दड़वा का।
रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दलीप दड़वा ने कहा कि हरियाणा नशे के मामले में नंबर वन हो चुका है। हरियाणा के मुख्यमंत्री को चाहिए कि यह अवैध नशा जहां से आता है वहां छापामारी करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की एजेंसियों को क्या यह नहीं पता कि ये नशा कहां से आता है और कौन बेच रहा है।
पार्टी के संयुक्त सचिव पूर्व सरपंच कर्मचंद बुढेड़ी ने कहा नशे ने हरियाणा के युवाओं को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह बताकर जाएं कि हरियाणा के किस गांव में अवैध नशा न बिक रहा हो। एक ऐसे गांव या कालोनी का नाम जरूर बताएं जहां अवैध शराब नशा न बिक रहा हो। उन्होंने कहा कि यमुनानगर नशे का मुख्य अड्डा बन चुका है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नं वन है, भ्रष्टाचार में नं वन है,और हरियाणा का युवा रोजगार के लिए विदेशों की तरफ भाग रहा है। सरकार नशे पर रोक लगाएं हर गांव, गली, कालोनी जहां भी अवैध नशा बेचा जा रहा है इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन नशे पर कार्रवाई के मामले में और रोजगार, महिला सुरक्षा,व्यापारी सुरक्षा के मामले में बिल्कुल फेल नजर आती है। उन्होंने कहा कि 2024 के आगामी चुनाव में दिल्ली और पंजाब सरकार के कामों को देखते हुए हरियाणा की जनता आआपा के लिए वोट करेगी। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहें।
