• December 31, 2025

नशा तस्कर तौफिक गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पटेल नगर के स्मार्ट एनक्लेव से तौफिक उर्फ राशिद उर्फ भरता पुत्र अनवर निवासी मेहूवाला के पास से 68 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपित यह स्मैक बिहारीगढ़ से लाया था, जिसको वह अपने ड्रग पैडलरों के माध्यम से पटेल के स्कूलों के आसपास बेचता था। पुलिस को आरोपित के कब्जे से स्मैक के साथ-साथ 9600 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपित पर एनडीपीएस और गैंगस्टर के आठ मुकदमे लंबित हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *