आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार को डीआरएम ने किया पुरस्कृत
कटिहार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पहली बार सफाई अभियान के तहत 3.5 लाख रुपए रेलवे कोष में जमा किया गया है। जिसके लिए डीआरएम कटिहार सुरेंद्र कुमार ने आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के इंस्पेक्टर राकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया।
आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में कटिहार रेलमंडल क्षेत्र के स्टेशन और रेल परिसर में लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है। आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में अब तक 94 मोबाइल चोरों को यात्रियों से चोरी की मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कटिहार रेल क्षेत्र अंतर्गत जहां एक और रेलवे एक्ट के तहत तकरीबन दो हजार लोगों को रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट में भेजा जा चुका है।
आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ का प्रमुख कार्य यात्रियों की सुरक्षा के साथ रेलवे की संपत्ति को सुरक्षा प्रदान करना है। साथ ही ट्रेनों के परिचालन सुगमता पूर्वक करना भी आरपीएफ का मुख्य दायित्व है जिसे वर्तमान में आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान वर्ष भर दिन रात लगे रहते हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कटिहार रेल मंडल में बीते 24 मई को योगदान दिया था और तब से अब तक खास कर सुरक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखा गया है। अवैध भेंडर, ट्रेसपासर, साफ-सफाई, महिला व विकलांग बोगी में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई में बढ़ोतरी हुई है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के शुरू से ही काफी सक्रिय भूमिका में रहे है और इससे स्टेशन स्थित सुरक्षा व्यवस्था और प्रणाली में भी काफी बदलाव आया है। इतना ही नहीं पूर्व की तुलना में वर्तमान में आरपीएफ के ऑन ड्यूटी जवान काफी सतर्क है और ड्यूटी के प्रति अलर्ट नजर आते हैं। इनके नेतृत्व में आरपीएफ द्वारा किसी भी तरह की आपराधिक घटना संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई की जाती रही है। जिस कारण पहले की अपेक्षा रेल क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है।




