जमशेदपुर में एक दर्जन इंस्पेक्टर इधर से उधर

जमशेदपुर में एक दर्जन इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की गई है। एसएसपी किशोर कौशल ने इससे सम्बंधित आदेश जारी कर दिया है।
मधुसूदन डे को घाटशिला, रामबाबू मंडल को एमजीएम, निरंजन कुमार को मानगो, नित्यानंद प्रसाद को जुगसलाई, संजय कुमार मालवीय को गोलमुरी, कुमार सरयु आनंद सोनारी, प्रवेश चन्द्र सिन्हा को बागबेड़ा, शैलेन्द्र को टेल्को, उमेश कुमार ठाकुर को बिष्टुपुर, आलोक कुमार दुबे को बर्मामाइंस, राकेश कुमार सिंह को आजादनगर ओर फैज अहमद को परसुडीह का थानेदार बनाया गया है।
