डबल इंजन सरकार ने काम किया, 76 गरीबों को आवास दिया

प्रदेश में ‘आयुष्मान भारत’ योजना की सुविधा 10 करोड़ गरीबों को प्राप्त हो रही है…..
किसी भी व्यक्ति की सर्पदंश, सांड या वन्यजीव से संघर्ष में मृत्यु को आपदा की श्रेणी में घोषित करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य है…..
ये भी देखें….. https://ataltv.com/those-who-are-used-to-eating-in-silver-spoon-since-birth-how-will-they-understand-the-problem-of-the-poor-cm-yogi/…..जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे : CM योगी
जब वर्ष 2017 में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई तब 55.20 लाख लोगों के लिए एक-एक आवास मिला, जिसमें से 44.93 लाख आवास अब तक बनकर तैयार हो चुके हैं, गृह प्रवेश हो चुका है…..
ये भी देखें….https://ataltv.com/meri-mati-mera-desh-campaign-launched/….‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का हुआ शुभारंभ
डबल इंजन सरकार ने एक और काम किया है…
प्रयागराज में एक भू-माफिया से जमीन मुक्त कराकर 76 गरीबों को आवास दिया है…..
