किसानों की हर समस्या का समाधान होगा: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरुवार को “किसान दिवस का आयोजन विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं का निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रवि की बुआई का कार्य किसानों द्वारा किया जा रहा है, किसानों को रोस्टर अनुसार विद्युत आपूर्ति दी जाए। साथ ही खाद व बीज की पर्याप्त व्यवस्था रहे। ताकि आसानी से किसानों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नहर में निर्धारित समय पर पानी दिया जाए। इससे किसान अपनी फसल के लिए पलेवा कर सकेंगे। उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता रहे। खाद बीज की कालाबाजारी व भंडारण करने वालों पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जनपद के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रोस्टर अनुसार निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे।
