जिला बदर को सीमा से बाहर छोड़ा

थाना सिडकुल पुलिस ने जिला बदर आरोपित अक्षय पुत्र लालू निवासी सिडकुल, हरिद्वार को 02 माह के लिए सीमा से बाहर छोड़ा है।
पुलिस आरोपित अक्षय को थाना पुरकाजी स्थित उत्तराखंड बार्डर पर ले गयी और उसे उतर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर छोड़ा गया। पुलिस द्वारा चेतावनी दी गई कि निर्धारित अवधि में जनपद के भीतर प्रवेश न करे। निर्धारित 02 माह के अंदर जनपद में दिखने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
