• January 3, 2026

डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

 डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया एलरलाइंस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विमानन नियामक ने मुंबई एयरपोर्ट पर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला यात्री की मौत के मामले में यह जुर्माना लगाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि डीजीसीए ने पर्याप्त व्हीलचेयर नहीं होने के मानदंडों के उल्लंघन करने को लेकर एयर इंडिया पर यह जुर्माना लगाया है। इससे पहले विमानन नियामक ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। डीजीसीए के मुताबिक एयर इंडिया एयरलाइन कंपनी ने पर्याप्त व्हीलचेयर नहीं होने के मानदंडों का उल्लंघन किया है।

उल्लेखनीय है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ी यह घटना 12 फरवरी की है। उस दिन 80 साल की बुजुर्ग महिला यात्री बाबू पटेल को एयरपोर्ट पर कथित तौर पर व्हीलचेयर नहीं गई दी थी, जिसकी वजह से यात्री को खुद चलना पड़ा। चलने के क्रम में गिरने से इस महिला यात्री की मौत हो गई थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *